कुमाऊं : जानकारी अनुसार Divisional commissioner कुमाऊं दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस अपना काम कर रही है। मंडलायुक्त कुमाऊं के पद पर तैनात चर्चित आई.ए.एस.दीपक रावत की फर्जी(फेक)फेसबुक आई.डी.बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। फ़ोटो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया जगत में हंगामा मच गया।
यह भी पढ़ें 👉 BIG BREKAING : यहां शादी समारोह में बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल छीनकर भागा चोर।

कड़क अधिकारी की छवि वाले दीपक रावत की आई.डी.से इस तरह फर्जी फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। दीपक रावत की आई.डी.से फ़ोटो को सार्वजनिक किया गया है।
आयुक्त ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फ़ोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।