आगामी चार धाम यात्रा की शुभ व्यवस्थाओं को लेकर जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति, व्यापार मण्डल उत्तरकाशी, होटल ऐसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर और नई बदलाव को लेकर अपने विभिन्न सुझाव डीएम के समक्ष रखे ।
आपको बता दें कि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सुझाव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था, जाम की स्थिति बनी रहने वाले स्थान पर पुलिस की तैनाती, स्वास्थ्य , सफाई, होटलों व यात्रा मार्गों में अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने, होटलों में रेट लिस्ट लगाने, स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने के सुझाव दिए। वहीं पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति के सदस्यों ने गंगोत्री में घाटों पर सीढ़ियां बनाने, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की सुचारू रखने, सड़क पर बने गड्ढों को भरने, मरम्मत किये जाने व भैरव घाटी में शौचालय की व्यवस्था, यात्रा रूट पर रंग-रोगन और सफाई व्यवस्था, तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण, वाहनों की चैकिंग जगह -जगह न करके एक ही स्थान पर करने के सुझाव दिए।
साथ ही तमाम अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए इसके बाद डीएम ने अधिकारियों को सबसे आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए।