उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के विद्यालयी शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा योजना के तहत 1,556 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है। इन सभी पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती:
राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत भारत सरकार की वित्त पोषित योजना के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाएगी:
-
161 विशेष शिक्षक
-
324 लेखाकार एवं सपोर्ट स्टाफ
-
95 करियर काउंसलर
-
18 विद्या समीक्षा केंद्र पद
-
01 मनोविज्ञानी
-
01 मैनेजर आईसीटी
-
01 मैनेजर ट्रेनिंग
इन सभी पदों पर भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी और इसके लिए प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
BRP-CRP के 955 पदों पर भी भर्ती अंतिम चरण में
इसके साथ ही ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (CRP) के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्य में पंचायत चुनावों के चलते लगी आचार संहिता के खत्म होते ही चयनित अभ्यर्थियों को उनके गृह विकासखंड और मंडल के अनुसार तैनाती दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और स्थानीयता को वरीयता दी जाए।
महत्वपूर्ण बातें एक नजर में:
-
कुल वैकेंसी: 1,556 पद
-
भर्ती प्रक्रिया: आउटसोर्सिंग के जरिए
-
मेरिट आधारित चयन
-
प्रयाग पोर्टल के माध्यम से एजेंसी चयन
-
भर्ती समयसीमा: 1 माह के भीतर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश
सुझाव:
जिन अभ्यर्थियों की योग्यता इन पदों के अनुसार है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे प्रयाग पोर्टल पर नियमित अपडेट लेते रहें और जल्द ही जारी होने वाले आवेदन लिंक का इंतजार करें। यह उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है।