उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में वर्ष 2024 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है , जिसमें छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। इसमें उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल, हरेला, और वीर केशरीचंद के शहीद दिवस की छुट्टियां भी शामिल हैं।
सामान्य कर्मचारियों को 31 और सचिवालय व विधानसभा कर्मचारियों को 27 अवकाश प्राप्त होंगे। बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश होंगे, जबकि विशेष क्षेत्रों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू होने के कारण कुछ क्षेत्रों में केवल 25 सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा, दो निर्बंधित अवकाश भी शामिल हैं।