नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने मतगणना में धांधली की आशंका व्यक्त की थी। इसको लेकर उन्होंने नैनीताल हाई कोर्ट को याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने मांग उठाई कि मतगणना में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए सीसीटीवी कैमरों की नगरानी आवश्यक है।
याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक के वर्मा की पीठ में की गई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता भुवन भट्ट ने कोर्ट को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना के लिए सीसी कैमरों को इंस्टाल करेगा और पूरी मतगणना कैमरों की निगरानी में संपादित की जाएगी। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार पक्ष और याचिकाकर्ता के आग्रह और समाधान के क्रम में याचिका को निस्तारित कर दिया।
याचिकाकर्ता नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता की बहन हैं। आरक्षण में इस सीट को ओबीसी महिला आरक्षित कर दिया था। जिससे चुनावी समीकरण बदल गए। लिहाजा, अनुज गुप्ता ने इस चुनाव में अपनी बहन उपमा पंवार गुप्ता को चुनावी रण में उतार दिया। वह बहन के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत दिखा रहे हैं और अपने कार्यों को भी जनता के समक्ष गिना रहे हैं।