पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण एनएचपीसी (NHPC) की टनल का मुहाना बंद हो गया है। घटना में 19 लोग टनल के अंदर फंस गए थे, जिनमें से 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 11 लोग अब भी अंदर फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन और एनएचपीसी की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है।