चमोली जनपद के थराली विकासखण्ड के ईरी और बैसखान के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने कहा कि जहां एक और सरकार गांव- गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात कर रही है. वही थराली विकासखंड के ईरी बेसखान गांव आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2018 में ईरी बैसखान मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी लेकिन 4 वर्ष बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क का कार्य शुरू नहीं करा पाया है। इसी मांग को लेकर ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पहुंचे थे लेकिन अधिशासी अभियंता के न मिलने पर ग्रामीणों ने केदारबगड में विधायक थराली भूपाल राम टम्टा का घेराव कर शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की।
आपको बता दें कि सड़क न होने के चलते इन दोनों गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा से लेकर भवन निर्माण सामग्री की ढुलान और आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के मुताबिक सड़क न होने के चलते लगातार गांव से पलायन हो रहा है।
वहीं ग्रामीणों की इस मांग पर बयान देते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि ईरी बैसखान के लिए पूर्व में स्वीकृत 3 किमी सड़क की स्थिति का विभागीय स्तर पर संज्ञान लेते हुए वे एक वर्ष के भीतर ईरी बैसखान तक सड़क पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कैलाश चन्द्र,चन्द्र मोहन,पार सिंह,मधवानन्द देवराड़ी , राकेश सिंह, दिगम्बर प्रसाद, सावित्री देवी दीपा देवी,तुलसी देवी, कमला देवी आदि लोग मौजूद थे।