कई एंगल से चल रही जांच
नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस में अपनी ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूइ इसके पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। नवजात को एसटीएच के एनआईसीयू में ही रखा गया है। मुखानी थाने के एसओ विजय मेहता के मुताबिक परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में खुद मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है। पीड़िता का पिता घर से गायब है। इसी को देखते हुए पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।