देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने शाहपुर शीतला खेड़ा गांव स्थित देशी शराब के ठेके पर छापेमारी की और भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की गई। इतना ही नहीं ठेके के अंदर से मिलावटी शराब की खेप के साथ ढक्कन, खाली बोतलें और होलोग्राम और सीरिंज भी बरामद हुई।
दरअसल आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शाहपुर शीतला खेड़ा गांव स्थित शराब के ठेके पर नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना पर उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, देहरादून आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह और देहरादून आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार ने शराब के ठेके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब और नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। जांच में पाया गया कि शराब के ठेके पर लंबे समय से नकली शराब बनाकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था।
कणिका कर्णवाल के नाम से आवंटित ठेके को जोगिंदर लंगड़ा नाम का शराब माफिया संचालित कर रहा था। टीम ने बरामद शराब और उपकरणों को जब्त कर लिया।गौरतलब है कि हरिद्वार में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नकली शराब का गोरखधंधा हरिद्वार जिले में चल रहा था और स्थानीय आबकारी विभाग को इसकी भनक तक भी नहीं लगी। देहरादून से टीम आकर हरिद्वार में कार्रवाई करती है और गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर देती है।
साथ ही ठेके की कैंटीन पर भी भारी अनियमितता देखने को मिली, इसलिए छापेमारी के दौरान मौका पाकर कैंटीन संचालक भी फरार हो गया। कार्रवाई में ठेके के साथ साथ कैंटीन को भी कोड किया गया है।