हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति पैरों से आलू साफ करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पैरों से साफ किए गए आलू से ही दुकान में समोसे बनाए जाते हैं. वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया और उस दुकान पर छापा मारा.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का एक वीडियो सामने हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ दुकान का निरीक्षण किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने खुद पैरों से समोसे के आलू धौने के वीडियो के सत्यता की पुष्टि की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकान की मालकिन और उस कर्मचारी से भी पूछताछ की है. फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने जा रहा है. इसके अलावा ADM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही दुकान में तैयार खाद्य पदार्थ के नमूने भी लिए गए हैं. अग्रिम आदेश तक दुकान को सील किया गया है.
वहीं, दुकान की मालकिन ने भी माना है कि पैरों से आलू धोने को जो वीडियो सामने आया है, वो उनकी दुकान का ही है. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया है. अपनी सफाई में दुकान की मालकिन ने कहा कि वो किसी काम से बाहर गई हुई थीं, तभी पीछे से उनके कर्मचारी से इस तरह की हरकत की।