शराब की दुकान के आवंटन को लेकर नई नीति को मंजूरी मिल गई है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति दी है। इसके तहत यूपी में शराब और बीयर की दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा। यह नीति पारदर्शिता बढ़ाने और अवैध बिक्री रोकने के उद्देश्य से लागू की गई है। बैठक में अन्य विकास परियोजनाओं पर भी सहमति बनी। सरकार का मानना है कि नई नीति से राजस्व वृद्धि के साथ-साथ बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकेगा।