देहरादून। शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने आदेश जारी किया। आदेश में कहा, विभाग के कार्यालयों में किसी भी संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों की ओर से लंबित मांगों को लेकर समय-समय पर धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है। विभाग की महानिदेशक का कहना है कि इससे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालयों माध्यमिक स्तरीय शिक्षा • निदेशालय, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राज्य परियोजना कार्यालय सीमैट व एससीईआरटी में किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया जाता है। कहा, विभागीय अधिकारी आदेश का कड़ाई से पालन करे।












