हल्द्वानी, 6 मार्च: उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने आज गार्गी नदी, रानीबाग में विशेष अनुष्ठान कर गंगा मैया और 33 कोटि देवी-देवताओं से उत्तराखंड के विवादित मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की बर्खास्तगी की प्रार्थना की।
UKD नेताओं ने कहा कि जब सरकार उत्तराखंडवासियों को न्याय देने में विफल रही, तो उन्होंने देवी-देवताओं की शरण में आकर न्याय की गुहार लगाई। उनका मानना है कि जहां मानव न्याय देने में असमर्थ होता है, वहां गंगा माता और देव शक्तियां न्याय सुनिश्चित करती हैं।
इस मौके पर UKD के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, पार्षद रवि वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, छात्र नेता करन जोशी, नमन नगदली, अमन बिष्ट, सोनू जोशी, पीयूष राठौर, जैकिशन सिंह, प्रियांशु और राहुल सहित कई समर्थक उपस्थित रहे।
UKD नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को जल्द बर्खास्त नहीं किया गया, तो वे जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।