जय शाह का फर्जी निजी सचिव हरिद्वार के होटल से गिरफ्तार, नकली आईडी कार्ड बरामद
फर्जी निजी सचिव पिछले पांच दिनों से होटल में ठहरकर कर रहा था बैठके होटल के रिशेप्शनिस्ट की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को दबोचा मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आईसीसी अध्यक्ष यानि अमीत शाह के बेटे जय शाह का निजी सचिव बनकर हरिद्वार के होटल में ठहरकर बैठक कर लोगों को अपने झांसे लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी लगते ही कोतवाली नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए निजी सचिव बने फर्जी ठग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से आईसीसी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीते दिन कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खडखडी स्थित एआरटी चौक के समीप होटल उदमन आर्चिड के रिशेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 05 मार्च 25 से उनके होटल में अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति जोकि अपने आप को आईसीसी अध्यक्ष का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की सुविधाएँ ले रहा है और होटल में लोगो को बुलाकर बैठक कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अधीनस्थों को तत्काल मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसपर कोतवाली नगर पुलिस ने होटल पर छापा मारकर आईसीसी के फर्जी निजी सचिव को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया है। पुलिस ने उसके पास से बीसीसीआई का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस आईसीसी के फर्जी निजी सचिव का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आरोपी के साथ कौन कौन लोग जुडे है, उनके नाम प्रकाश में आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस आरोपी के हरिद्वार पहुंचने की मंशा का भी पता लगा रही हैं साथ ही आरोपी के द्वारा अब तक कितने लोगों को अपनी झांसे में लेकर ठगी की गयी है।
बताते दे कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम का हरिद्वार में यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है। इससे पूर्व जय शाह बनकर उत्तराखण्ड के तीन विधायकों से पार्टी फंड से लाखों की डिमांड करना प्रकाश में आया था। जिसको पलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।