देहरादून, 15 मार्च 2025 (सू.वि.) – मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून, अभिनव शाह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण रूप से तैयार करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पूर्व में 1 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक निर्धारित था, जिसे अब बढ़ाकर 22 मार्च 2025 तक कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें और पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण रूप से तैयार करें।
इस अभियान का उद्देश्य पंचायत चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है, जिससे प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज हो सके।