भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी महिला की तलाश जारी
25 मार्च। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पूर्व विधायक की पुत्री को ब्लैकमेल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक महिला आरोपी की भी पुलिस तलाश में जुटी है। मामला पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है।
मामले में पीड़िता की ओर से बीते रविवार रानीपुर थाने में सहारनपुर निवासी युवक व एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया गया है कि आरोपी की कुछ वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से मुलाकात हुई थी। ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पीड़िता के पिता, पूर्व विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर की काफी अच्छी परिचित रही, लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई। आरोप है कि उक्त महिला ने बदला लेने की नियत से साज़िश रची।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में उसकी सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती हुई थी, इसी दौरान उसने धोखे से युवती के फोटो अपने फोन में ले लिये थे और फिर उसे एडिट कर अश्लील बनाकर उसे आरोपी महिला को भेजी और फिर आरोपी महिला ने पीड़िता को फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया। आरोपी राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द नि० न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपी महिला की भी तलाश की जा रही है.