घनसाली: राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस और महंगी किताबों के विरोध में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने सरकार से मांग की कि फीस नियंत्रण कानून लागू किया जाए, ताकि शिक्षा का व्यवसायीकरण रोका जा सके और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को राहत मिल सके।