देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून में चुनावी तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने उनका स्वागत किया। बैठक में डॉ. संधु ने उत्तराखंड में संचालित निर्वाचन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली और अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में सर्विस मतदाताओं के प्रतिशत और राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठकों पर फीडबैक प्राप्त किया।