दून में सीवरेज के ठेकेदार ने 01 करोड़ का गड़बड़झाला किया, आधी रात को जमा कराए 50 लाख
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने की छापेमारी, फर्जी बिलिंग से आइटीसी हजम करने का है मामला
जिन फर्मों को अच्छा खासा कारोबार करने के बाद सरकार को समुचित टैक्स अदा करना चाहिए, वह उल्टे फर्जी खरीद पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) के नाम पर सरकार से माल झटक रही हैं। अब राज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) देहरादून में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) में सीवरेज का काम करने वाले ठेकेदार पर छापा मारकर करीब 01 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। शुक्रवार को आधी रात के बाद तक चली इस कार्रवाई में ठेकेदार ने 50 लाख रुपए कैश में जमा कराकर किसी तरह पिंड छुड़ाया।
आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए कर चोरी को लेकर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ताकि राज्य सरकार को अधिक से अधिक कर दिया जा सके। इसी क्रम में अपर आयुक्त गढ़वाल पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में एसआइबी देहरादून ने यूयूएसडीए के अंतर्गत सीवरेज के कार्य करने वाले ठेकेदार पर छापा मारा।
उपायुक्त अजय बिरथरे के अनुसार जांच-पड़ताल में पता चला कि ठेकेदार ने आइटीसी का लाभ प्राप्त करने के लिए फर्जी बिलिंग दिखाई है। खरीद भी ऐसी फर्मों से दिखाई गई, जिनका पंजीकरण पूर्व से ही निरस्त चल रहा है। विभाग की कार्रवाई का शिकंजा कसता देख ठेकेदार ने मौके पर ही 50 लाख रुपए जमा करा दिए।
कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक आयुक्त टीका राम चन्याल, राज्य कर अधिकारी असद अहमद, कंचन थापा, डीएस रावत, भूपेंद्र सिंह जंगपांगी, राजेंद्र बड़वाल, नरेंद्र कुमार शामिल रहे।