सरकारी जमीन में गड़बड़ी करने वाले मुढुंनारा के तत्कालीन पटवारी गोविंद राम कंवर की दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके साथ ही हरदीबाजार तहसील में अटैच किया गया है। वर्तमान में वह पटवारी हल्का नंबर 11 उतरदा में कार्यरत था। जांच में रकबे में काट छांट कर वृद्धि करना सामने आया था। कलेक्टर अजीत वसंत ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। भैसमा तहसील के ग्राम मुढ़ुनारा में खसरा नंबर 255 और रकबा 2.400 हेक्टेयर मिसल बंदोबस्त में किसी के नाम दर्ज नहीं था। अधिकार अभिलेख वर्ष 1954- 55 के खाता क्रमांक 8 भूमि स्वामी गंजहा धरजिया के नाम खसरा नंबर 255 रकबा 0.202 हेक्टेयर दर्ज है । मसाहती खसरा पंचसाला 2004-5 के अनुसार खसरा नंबर 255 में 0.21 हेक्टेयर दर्ज है।
दिलबोध के नाम पर भी जमाबंदी नंबर 105 /3 के रूप में दर्ज है लेकिन वर्तमान खसरा पंचसाला वर्ष 2021-22 से 2025-26 के अनुसार खसरा नंबर 255 लगभग 2.400 हेक्टेयर दर्ज है ।अधिकार अभिलेख में रकबा 0.202 हेक्टेयर है । जिसके अनुसार लगभग 2.198 हेक्टेयर की वृद्धि की गई । इस जमीन को विक्रेता राम सिंह पिता नान्नी के नाम पर दर्ज कर दिया गया था। लेकिन किस आधार पर उसके नाम पर दर्ज हुआ इसका पता ही नहीं चला। यही नहीं, राम सिंह ने इस जमीन को खरोरा रायपुर निवासी गोविंद अग्रवाल को बेच दिया था। मामले में तहसीलदार ने नामांतरण के समय गड़बड़ी पकड़ी थी ।एसडीएम कोरबा ने भी मामले में जांच की । उस समय पटवारी गोविंद राम कंवर पदस्थ रहा है । पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कलेक्टर ने उसके खिलाफ दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है।