देहरादून: उत्तराखंड में नौकरशाही स्तर पर बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जल्द ही शासन स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल की शुरुआत हो सकती है। इस बार कई अहम विभागों में भी बदलाव की पूरी संभावना जताई जा रही है, जिन पर शासन स्तर पर होमवर्क पूरा किया जा चुका है।
कार्मिक और वित्त विभागों को लेकर भी निर्णय जल्द
हाल ही में आनंद वर्धन ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला है। उनके पास पहले अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्मिक और वित्त जैसे अहम विभाग थे। अब इन विभागों की जिम्मेदारी को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि आगामी तबादला सूची में इन विभागों से जुड़े बदलाव भी शामिल होंगे।
ऊर्जा, PWD, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग पर नजरें
सूत्रों के अनुसार, इस बार ऊर्जा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, पर्यटन और सिंचाई जैसे बड़े विभागों में भी बदलाव संभव है, खासतौर पर उन विभागों में जहां सचिव स्तर के अधिकारी तीन साल से ज्यादा समय से कार्यरत हैं।
नए सचिवों को मिल सकती हैं अहम जिम्मेदारियां
हाल ही में सचिव स्तर पर पहुंचे कुछ अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। वहीं, साइडलाइन किए गए या लंबे समय से प्रतीक्षित अधिकारियों को भी अहम पद दिए जाने की संभावना है, ताकि शासन व्यवस्था में नई ऊर्जा आ सके।
पहले शासन, फिर जिलों में होंगे बदलाव
सबसे पहले शासन स्तर पर तबादलों की सूची जारी हो सकती है, जिसके बाद जिला स्तर पर भी फेरबदल की संभावना है। कुछ अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को जिलों में तैनाती दी जा सकती है, विशेषकर उन्हें जिन्हें लंबे समय से कोई जिला नहीं मिला है। इसके तहत कुछ अधिकारियों को पर्वतीय जिलों में भेजा जा सकता है।
DM स्तर पर भी फेरबदल की चर्चा
जिलाधिकारी स्तर पर भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। गढ़वाल मंडल के दो से तीन और कुमाऊं मंडल के दो जिलों में बदलाव हो सकता है। साथ ही प्राधिकरण, सिडकुल जैसी संस्थाओं में भी अधिकारियों की अदला-बदली की उम्मीद की जा रही है।