जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र के समीप नीति-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के भीतर एक महिला का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है। शव की हालत इतनी भयावह थी कि सिर्फ कंकाल ही शेष रह गया है। वहीं, घटना के बाद महिला के साथ आया पुरुष साथी रहस्यमय तरीके से लापता है, जिससे मामला और भी अधिक संदिग्ध बन गया है।