देहरादून में दो नामी रेस्तरां में जबरन घुसने और वसूली के मामले में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को बड़ी राहत मिली है। नालापानी चौक स्थित रजवाड़ा रेस्तरां मामले में देहरादून के सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने मंगलवार को दोनों की जमानत मंजूर कर ली। हालांकि, राजपुर रोड स्थित पिरामिड कैफे से जुड़ी एफआईआर में आशुतोष नेगी की जमानत याचिका पर अभी सुनवाई होनी बाकी है। ऐसे में फिलहाल आशीष नेगी ही जेल से बाहर आ सकेंगे।