प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जैसे ही नहर में कूदा, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गंगनहर से बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार युवक मेरठ का रहने वाला है और हाल ही में उसने जुए में भारी आर्थिक नुकसान उठाया था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। देर शाम युवक की हालत में सुधार होने पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में परिवार और समाज को मिलकर व्यक्ति को भावनात्मक समर्थन देना जरूरी होता है, ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए।