देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की औपचारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया। अब छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, रिजल्ट Parvatjan पोर्टल और अन्य रिजल्ट वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर के करन सिंह ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुष्का ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा में कुल 1,13,690 और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 1,09,713 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। प्रदेशभर में लगभग 3500 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्र अपने स्कूल पोर्टल से भी परिणाम देख सकते हैं।
बिना इंटरनेट रिजल्ट चेक करने का तरीका
रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से साइट क्रैश हो सकती है। ऐसे में, छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड ने SMS सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे छात्र सीधे मोबाइल पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्कूल आईडी से रिजल्ट
बोर्ड ने स्कूलों को भी एक पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहां वे स्कूल आईडी के माध्यम से सभी छात्रों का रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के लगभग आधे घंटे के भीतर यह डेटा स्कूल लॉगिन पर उपलब्ध होगा।