सुद्धोवाला स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशासन, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र (PDUSTRFA) परिसर की निर्माणाधीन चाहरदीवारी को तोड़े जाने और तारबाड़ काटे जाने को लेकर हुए विवाद ने सबका ध्यान खींचा। विवाद उस वक्त और बढ़ गया, जब अपर सचिव वित्त निर्माण स्थल पर पहुंचे और जमीन पर मालिकाना हक जता रहे लोगों से बहस करने लगे। मामला इतना गरमाया कि एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने की नौबत आ गई। मौके पर पहुंचे झाझरा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा से भी उनकी तीखी बहस हुई। परिणामस्वरूप दरोगा को निलंबित कर दिया गया, लेकिन अपर सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।