देहरादून। देहरादून के जोहड़ी गांव स्थित पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी लर्निंग अकादमी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। स्कूल में कार्यरत महिला स्टाफ और एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधन, विशेष रूप से सचिव अनूप सेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा को अनुचित तरीके से स्कूल से निकाले जाने के मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है, वहीं महिला स्टाफ ने मानसिक उत्पीड़न और अनुचित सेवा समाप्ति की शिकायत उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में दर्ज कराई है।