हरिद्वार। भाजपा से जुड़ी एक महिला नेत्री ने अपने चरित्र को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए शिवालिक नगर पालिका के एक मौजूदा सभासद सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणियां कीं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।