देहरादून – देहरादून जिले में अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चला रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विकासनगर क्षेत्र के चौकी बाजार इलाके में अवैध खनन की सूचना पर समय पर कार्रवाई न करने के चलते चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 27 अप्रैल को विकासनगर के चौकी बाजार क्षेत्र में नदी में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। हालांकि, संबंधित पुलिसकर्मी मौके पर समय रहते नहीं पहुंचे और ड्यूटी में गंभीर ढिलाई बरती। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता (चौकी प्रभारी, बाजार), हेड कॉन्स्टेबल मनोज (चीता पुलिस यूनिट) और कॉन्स्टेबल नवबहार को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए।
कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: SSP अजय सिंह
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन जैसी गंभीर अवैध गतिविधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मियों से अपेक्षा है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता और जिम्मेदारी से करें। किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अवैध खनन के खिलाफ अभियान
देहरादून पुलिस ने हाल ही में अवैध खनन के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना है बल्कि कानून व्यवस्था को भी मजबूत करना है। एसएसपी द्वारा की गई इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से संदेश गया है कि ड्यूटी में कोताही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
स्थानीय जनता का समर्थन
एसएसपी के इस कदम की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इसी तरह सख्ती बरतता रहेगा, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लग सकेगी।
नई नियुक्तियां जल्द
पुलिस विभाग द्वारा लाइन हाजिर किए गए कर्मियों के स्थान पर शीघ्र ही नए अधिकारियों की तैनाती किए जाने की संभावना है, ताकि क्षेत्र में पुलिसिंग कार्य प्रभावित न हो।