सहारनपुर से देहरादून पहुंच रहा था जहरीला पनीर
पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सहारनपुर से नकली पनीर की एक बड़ी खेप देहरादून पहुंचने वाली है, जिसे चारधाम यात्रा के दौरान खपाने की योजना थी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने अपर ईश्वर विहार स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। मौके पर एक पिकअप वैन से 120 किलो नकली पनीर और दुकान में बने गोदाम से लगभग 600 किलो पनीर बरामद किया गया।
फूड सेफ्टी टीम ने की पुष्टि
मौके पर बुलाए गए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अपनी मोबाइल टेस्टिंग वैन से पनीर का परीक्षण किया और उसे नकली व मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक घोषित किया।
गिरफ्तार आरोपी
-
अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद, निवासी ईश्वर विहार, रायपुर रोड, देहरादून
-
आरिफ पुत्र मेहंदी हसन, निवासी बैरागी वाला, थाना सहसपुर, देहरादून
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि यह नकली पनीर मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरूख नामक व्यक्तियों ने सहारनपुर के कासमपुर में जंगलों के बीच एक फैक्ट्री में तैयार करवाया था।
सहारनपुर फैक्ट्री में छापा
इस सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस ने सहारनपुर के मंडल उपायुक्त खाद्य सुरक्षा से संपर्क किया। फिर सहारनपुर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री से 16 क्विंटल (1600 किलो) नकली पनीर और पनीर बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल व उपकरण जब्त किए। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है।
फरार आरोपी
-
मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल, निवासी हरबर्टपुर, विकासनगर
-
शाहरूख पुत्र मुनफैत, निवासी कुंजा ग्रांट, विकासनगर
-
नरेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह, निवासी छोटुवाला, बादामावाला, विकासनगर
बरामदगी का विवरण
-
कुल नकली पनीर: 2320 किलो (2.32 टन)
-
सप्लाई में इस्तेमाल पिकअप वाहन भी जब्त
चारधाम यात्रा से पहले बड़ी साजिश नाकाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा को लेकर खाद्य सुरक्षा और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर हैं। देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल यात्रा के दौरान संभावित खाद्य संकट को टाला बल्कि जनता को जहरीले खाद्य पदार्थों से भी बचाया।