उत्तराखंड में आवारा सांडों की मस्ती के किस्से आम हैं, लेकिन ऋषिकेश से सामने आया एक वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। यहां एक सांड ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को कुछ ऐसे दौड़ाया जैसे कोई प्रोफेशनल स्टंट कर रहा हो।
यह अजीबो-गरीब वाकया ऋषिकेश के रूषा फार्म क्षेत्र में शहीद विकास गुरुंग स्मारक के पास कैमरे में कैद हुआ। कि सांड अपने दोनों अगले पैर स्कूटी के हैंडल पर रखता है और उसे तेजी से धकेल देता है। कुछ ही दूरी पर स्कूटी किसी रुकावट से टकरा जाती है, और सांड फिर अपनी राह पकड़ लेता है।
और सांड की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोई इसे मज़ाकिया अंदाज में ले रहा है, तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह सड़कों पर घूमते निराश्रित पशु आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा क्यों बनते जा रहे हैं।
बेशक, सांड का स्कूटी दौड़ाना देखने में मज़ेदार लगे, लेकिन यह घटना इस बात की भी याद दिलाती है कि सार्वजनिक सुरक्षा और पशु प्रबंधन पर गंभीर ध्यान देने की ज़रूरत है।