देहरादून: जिलाधिकारी/प्रशासक सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में खराब लाईट ठीक करने का कार्य गतिमान है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन स्ट्रीट लाईट मरम्मत कार्यों की मॉनिटिरिंग की जा रही है।
स्ट्रीट लाइट की कार्यों की प्रगति में आज कुल 29 टीमें रवाना की गईं, जिनमें से 27 टीमों को वार्डों में भेजा गया।
खराब लाइटें ठीक करने के लिए 1 टीमें मुख्य सड़कों पर भेजी गईं।
1 टीम को टाइमर की मरम्मत के लिए भेजा गया था। वही दो वाहनों को दूर-दराज की टीमों और किसी भी टीम को आपूर्ति पहुंचाने के लिए नियुक्त किया गया।
आज कुल मिलाकर 579 लाइटों की मरम्मत की गई।
आज पोर्टल में कुल 120 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाइट मरम्मत अभियान में तैनात कार्मिकों को कड़ी निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में सभी स्तर पर प्राप्त होने शिकायतों को, गंभीरता से लेते हुए संबंधित वार्ड के टीम एवं नियुक्त अधिकारी को सूचना ट्रांसफर करेंगे। स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य को और सक्रियता करेंगे। वही नोडल अधिकारी को उन्होंने सम्पादित कार्यों पर नियमित निगरानी बनाने के निर्देश दिए।