शासनादेश के अनुसार, द्विवेदी को मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या 205/14/1/1/XXI/2022 टी.सी., दिनांक 25 अप्रैल 2025 में उल्लिखित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, उनके कार्यक्षेत्र, अधिकार, कर्तव्यों और सेवा अवधि से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से संबंधित विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।
यह उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति राज्य की एक प्रतिष्ठित धार्मिक एवं प्रशासनिक संस्था है, जो चारधाम यात्रा के दो प्रमुख धामों—श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ—के संचालन, रखरखाव और धार्मिक गतिविधियों की देखरेख करती है।
हेमन्त द्विवेदी की नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है। श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक ने उनके नेतृत्व में मंदिर समिति के और अधिक प्रभावशाली तरीके से कार्य करने की उम्मीद जताई है। धार्मिक पर्यटन और तीर्थ व्यवस्थापन की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।