कार्यभार ग्रहण से पहले कार्यालय में विधिवत हवन-पूजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों ने आहुति अर्पित कर जन कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, अनिल नौटियाल, और देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रदेश सरकार को कार्यभार ग्रहण की जानकारी भेजी। इसी के साथ नए अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का कार्यकाल आधिकारिक रूप से आरंभ हो गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें देवभूमि की सेवा का अवसर मिला है। उनका फोकस चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, सुरक्षा, संचार और आपदा प्रबंधन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘तीर्थों की पौराणिकता, परंपरा और पहचान’ को संरक्षित रखते हुए काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर समिति और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य, परिवहन, संचार और मौसम से जुड़ी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं ताकि हर श्रद्धालु को एक सुरक्षित और सहज तीर्थ अनुभव मिल सके।
पूर्व भाजपा प्रवक्ता और राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी को अध्यक्ष, जोशीमठ के ऋषि प्रसाद सती और रुद्रप्रयाग के विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष बनाए जाने के सरकार के फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है।
कार्यभार ग्रहण के दौरान पूर्व विधायक राजीव शुक्ला, चारधाम यात्रा सलाहकार डॉ. बी.डी. सिंह, पूर्व दायित्वधारी मजहर नईम नवाब, पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्रेयांस द्विवेदी, अजय जी, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, पुजारी वीरेंद्र सेमवाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।