आकस्मिक परिस्थितियों के लिए पावर ग्रिड से समन्वय
आपातकाल की स्थिति में ERS (Emergency Restoration System) की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पिटकुल को देश की अन्य पारेषण यूटिलिटी कंपनियों और Power Grid के साथ तालमेल बनाकर चलने को कहा गया है।
भारी वर्षा में हाई अलर्ट मोड में रहें अधिकारी
मानसून के दौरान नदियों और नहरों में तेज बहाव व कटाव की आशंका के मद्देनज़र सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर High Alert Mode में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई हो अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने हर उपसंस्थान में स्थापित Drainage System की नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा है। जहां आवश्यक हो, वहां बाहरी एजेंसियों (External Agencies) से सहयोग लेकर खामियों को दूर किया जाए।
ग्रिड कोड का कड़ाई से हो पालन
सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं उपसंस्थान के इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि वे SLDC (State Load Dispatch Centre), Dehradun के ग्रिड अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें और Grid Code का सख्ती से पालन करें।
आपदा के समय फौरन दें सूचना, करें आकलन
यदि आपदा से कोई क्षति होती है तो उसकी सूचना तुरंत Control Room को दी जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की Videography व Photography करवाई जाए तथा राजस्व विभाग / प्रशासन के साथ मिलकर क्षति का उचित आकलन (Damage Assessment) सुनिश्चित किया जाए।
