मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority – MDDA) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी (Vice Chairman Banshidhar Tiwari) ने शहर में स्थित सभी कॉम्प्लेक्स (complexes) की बेसमेंट पार्किंग (basement parking) की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त अभियंताओं (engineers) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक (important meeting) की।
