इन शहरों में होंगे प्रमुख विकास कार्य:
-
पिथौरागढ़: पेयजल और सीवरेज प्रणाली में सुधार
-
सितारगंज, रुद्रपुर, काशीपुर: जल आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त बनाना
इन सभी परियोजनाओं की DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पहले ही तैयार की जा चुकी है। इस बैठक में Department of Economic Affairs (DEA), Ministry of Finance की ओर से श्रीमती अपर्णा भाटिया, EIB से श्री मैक्सीमीलियन और उत्तराखंड शासन से सचिव श्री चंद्रेश कुमार के बीच बातचीत हुई।
EIB ने DPRs की समीक्षा के बाद परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जून 2025 में परियोजना दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होंगे और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
EIB ने की उत्तराखंड की तारीफ:
EIB और DEA ने प्रोजेक्ट की तैयारी और प्रस्तुति के लिए UUSDA की प्रशंसा की। बैठक में श्रीमती अमीता जोशी (अपर सचिव वित्त), श्री विनय मिश्रा (अपर कार्यक्रम निदेशक), श्री बीरेन्द्र कुमार (वित्त नियंत्रक), श्री वैभव बहुगुणा, श्री राजीव कुमार और श्री अमीताब बासु सरकार भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:
“प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं से सीमांत व शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और स्वच्छता में सुधार होगा, जिससे नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा।”
