बेटी जन्म पर उत्पीड़न और प्रताड़ना
पीड़िता ने बताया कि 8 सितंबर 2019 को उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद सास ने ताने देने शुरू कर दिए। 6 सितंबर 2021 को दूसरी बेटी के जन्म के बाद मानसिक प्रताड़ना और भी बढ़ गई। पति और सास बार-बार बेटा पैदा करने का दबाव बनाते रहे।
देहरादून भेजकर अकेला छोड़ा
पति द्वारा देहरादून में एक फ्लैट दिलवाकर पीड़िता को अकेला छोड़ दिया गया। पति कभी मिलने नहीं आया। एक बार फोन पर बातचीत के दौरान पति की दूसरी महिला से बातचीत सामने आई। जब पीड़िता ने इस पर सवाल किया, तो मारपीट की गई और खर्चा देना भी बंद कर दिया गया।
जंगल में जान से मारने की धमकी
मार्च 2023 में पति आशुतोष ने आईटीआई ले जाते वक्त जंगल में गाड़ी रोककर रिवॉल्वर तान दी और कहा कि वह उसे मार देगा। बेटी के रोने पर ही वह रुका। इसके बाद उसे बच्चों सहित खटीमा छोड़ दिया गया।
स्त्रीधन और कागजात जब्त करने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने देहरादून के घर से बिना बताए उसका स्त्रीधन, शादी के दस्तावेज, फोटो और गहने जब्त कर लिए और मकान किराए पर दे दिया।
लिव-इन के लिए जबरन दस्तावेजों पर साइन
पति द्वारा आईटीआई पोस्टिंग के दौरान इनकम टैक्स का बहाना कर कुछ सादे और लिखे कागजों व स्टांप पर साइन करवा लिए गए। बाद में पता चला कि ये कागजात लिव-इन रिलेशनशिप के थे, जिसमें धोखाधड़ी से साइन कराए गए थे।
तलाक के बदले ऑफर और धमकी
पति के दोस्त ने पीड़िता को तलाक के बदले 2BHK फ्लैट और दोनों बेटियों के लिए 10-10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर तलाक नहीं दिया, तो अंजाम बुरा होगा।
अब पत्नी को जान का खतरा
पीड़िता का कहना है कि पति ने संभवतः बिना उसकी सहमति के चौथी शादी कर ली है और अब उससे छुटकारा पाना चाहता है। उसे और उसकी नाबालिग बेटियों को जान का खतरा है।
इंस्पेक्टर की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया पलटवार केस
इंस्पेक्टर की मां शकुंतला देवी ने कोर्ट के आदेश पर बहू बैजन्ती चंद और उसके पिता हर्ष बहादुर चंद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैजन्ती पिछले डेढ़ साल से ग्राउंड फ्लोर पर रह रही है और उन्हें गोली मारने, तेजाब डालकर जलाने की धमकी देती है। साथ ही दो करोड़ रुपए और एक फ्लैट की मांग कर रही है।
मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
शकुंतला देवी ने बताया कि 18 मार्च 2025 को बैजन्ती ने उनसे और उनके पति से मारपीट की, गाड़ी पर गमला फेंका और जान से मारने की धमकी देकर चली गई। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
