High Precision Corner Reflector से होगा Data Calibration
High Precision Corner Reflector for Accurate Data Calibration
Graphic Era Deemed University के गणेशपुर स्थित फार्म में High Precision Corner Reflector स्थापित किया गया है। यह Reflector निसार उपग्रह से प्राप्त डेटा का Geometric और Radiometric Calibration करने में मदद करेगा। इसके परिणामस्वरूप पृथ्वी की सतह की उच्च गुणवत्ता वाली, सटीक और High-Resolution Satellite Images प्राप्त होंगी।
Climate Change और Natural Disasters से निपटने में मिलेगा मदद
Support in Climate Change Monitoring and Natural Disaster Management
Graphic Era के विशेषज्ञ डॉ. ऋषि प्रकाश के अनुसार, यह मिशन पृथ्वी की सतह पर हो रहे परिवर्तनों की Satellite Monitoring के माध्यम से निगरानी रखने में सहायक होगा।
इस Reflector से प्राप्त आंकड़े Natural Disasters Warning, Crop Management, Soil Moisture Analysis और Forest Fire Detection जैसी समस्याओं से निपटने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
NISAR Mission से मिलेगा Global Earth Observation Data
NISAR will Provide Global Earth Observation Data
डॉ. ऋषि प्रकाश ने बताया कि NISAR मिशन से मिलने वाला डेटा पृथ्वी पर हो रहे प्राकृतिक और मानवीय परिवर्तनों की निगरानी और प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह विश्व का पहला ऐसा मिशन है जो इतने व्यापक स्तर पर Dual-Frequency Radar Imaging का उपयोग करेगा।
देश की चुनिंदा यूनिवर्सिटी बनी Graphic Era
Graphic Era – Among India’s Elite in Space Collaboration
IIT Kanpur और IIT Patna के बाद, Graphic Era University देश की तीसरी और एकमात्र निजी यूनिवर्सिटी है जो इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के मिशन का हिस्सा बनी है।
इस Reflector की स्थापना डॉ. ऋषि प्रकाश और डॉ. अनुराग विद्यार्थी की अगुवाई में IIT-Kanpur के National Center for Geodesy के सहयोग से की गई है।
