चमोली/देहरादून, – उत्तराखंड के चमोली जनपद से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के नंदप्रयाग-घाट मार्ग से आगे स्थित मुख गांव में बादल फटने की घटना की पुष्टि हुई है। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, वहीं भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन और जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट, SDRF हाई अलर्ट पर
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन (नई दिल्ली) ने राज्य में बाढ़ का खतरा जताते हुए विशेष अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने उत्तराखंड के 11 जिलों के जिलाधिकारियों को चेतावनी पत्र भेजा है।
जिन जिलों में बाढ़ और जलभराव का खतरा
अल्मोड़ा
बागेश्वर
चमोली
चंपावत
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी गढ़वाल
पिथौरागढ़
रुद्रप्रयाग
टिहरी
उत्तरकाशी
आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में हर स्तर पर अलर्ट मोड में रहते हुए आवागमन को नियंत्रित करने और सभी जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन अलर्ट मोड में
राज्य सरकार ने आपदा संभावित इलाकों में सभी जिलाधिकारियों, पुलिस और आपदा प्रबंधन इकाइयों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे बिना आवश्यकता के यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।