यह अभियान एमडीडीए के संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें इंजीनियरिंग टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सहस्त्रधारा रोड पर तीन जगहों पर चली कार्रवाई
एमडीडीए की टीम ने डांडा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड पर प्रवीन बंसल द्वारा की जा रही 10-12 बीघा भूमि की अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा, सुमित, मुक्ताक और राजेन्द्र द्वारा ओम विहार के पास की जा रही 8-10 बीघा भूमि की अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला।
वहीं, दीपक भट्ट द्वारा शिवगंगा मार्ग पर 5-6 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को भी जमींदोज कर दिया गया।
इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, सुपरवाइजर लीलाधर जोशी और पुलिस बल मौजूद रहा।
डोईवाला में व्यवसायिक भवन सील
छिद्रवाला (हरिद्वार रोड) स्थित डोईवाला क्षेत्र में भूषण कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे व्यवसायिक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल और सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट शामिल रहे।
एमडीडीए वीसी का सख्त संदेश
वीसी बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप है, वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है।