देहरादून। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब, देहरादून में आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। देश-विदेश से आई हजारों संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के चरणों में शीश नवाकर गुरु महिमा को आत्मसात किया। इस विशेष अवसर पर दरबार साहिब के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए और गुरु के उपदेशों का सार बताया।