हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख पद पर आज बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। नाम वापसी के अंतिम दिन, ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी मीना पांडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
मीना पांडे के चुनाव से हटने के बाद, एकमात्र बची प्रत्याशी मंजू देवी निर्विरोध हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं। उनकी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
इससे पहले, हल्द्वानी विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नाम वापसी के बाद मुकाबला एकतरफा हो गया।