ऋषिकेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के पास स्थित अखंड आश्रम सहित 11 इमारतों को सील कर दिया गया।
उपाध्यक्ष का सख्त संदेश
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे किसी भी अनधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानचित्र स्वीकृति के बिना निर्माण कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
संयुक्त टीम ने संभाला मोर्चा
अभियान की निगरानी संयुक्त सचिव के नेतृत्व में की गई। सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणों पर सील लगाने की प्रक्रिया पूरी की।
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
प्राधिकरण ने साफ किया है कि भविष्य में भी जो भी व्यक्ति बिना स्वीकृति के निर्माण करेगा, उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। एमडीडीए का यह ऐक्शन ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणकर्ताओं के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।