सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़ने की फिराक में हैं और किसी भी समय दुबई रवाना हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि नेपाल छोड़ने से पहले वह अपने स्थान पर किसी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं।
मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, संसद तक संकट
स्थिति बिगड़ने के बाद नेपाल के कई मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि नागरिकों के शांतिपूर्ण विरोध को दबाने के बजाय गोलीबारी और दमन से लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। उन्होंने लिखा कि देश अधिनायकवाद की ओर बढ़ रहा है।
पीएम ओली की सर्वदलीय बैठक बेअसर
प्रधानमंत्री ओली ने हालात पर काबू पाने के लिए आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि अब बातचीत से हल निकलना मुश्किल है। प्रदर्शनकारियों के गुस्से में युवा, बुजुर्ग और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हो चुके हैं।
राष्ट्रपति और नेताओं के घरों में आगजनी
काठमांडू में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री ओली के आवास को आग के हवाले कर दिया। वहीं, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के घर के बाहर भी आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं।
रौतहट, मकवानपुर और हेटौडा जैसे इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर आवागमन रोक दिया है। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिए हैं, लेकिन आंदोलन लगातार फैलता जा रहा है।