ऋषिकेश फाल्कन्स ने टिहरी टाइटंस को 8 विकेट से दी शिकस्त
देहरादून। पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे मुकाबले में ऋषिकेश फाल्कन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिहरी टाइटंस को 8 विकेट से हराया। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
टिहरी टाइटंस की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिहरी टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका करन कौशल के रूप में लगा, जो 6 रन बनाकर जगमोहन नागरकोटी की गेंद पर अखिल सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद निखिल पुंडीर की गेंद पर पूर्वांश ने अंश त्यागी को शून्य पर पवेलियन भेज दिया।
अनिकेत मलिक (38 रन) और आर्यन शर्मा (23 रन) ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार गिरते विकेटों से टीम दबाव में आ गई। भानु प्रताप सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवर में टिहरी टाइटंस 9 विकेट खोकर केवल 112 रन ही बना सकी।
ऋषिकेश फाल्कन्स की ओर से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जगमोहन नागरकोटी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि निखिल पुंडीर और अरुण तिवारी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
ऋषिकेश फाल्कन्स की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिकेश फाल्कन्स की टीम की शुरुआत मजबूत रही। टीम ने 12.2 ओवर में केवल दो विकेट गंवाकर 113 रन बना डाले और 46 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज अभ्यूदय भटनागर ने 39 रन बनाए, जबकि एलेन चेतन ने 18 रन का योगदान दिया। पूर्वांश ध्रुव ने नाबाद 32 और अखिल सिंह रावत ने नाबाद 22 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई।
टिहरी टाइटंस के लिए आर्यन शर्मा ने दोनों विकेट झटके।
नतीजा
ऋषिकेश फाल्कन्स ने इस जीत के साथ यूपीएल में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई, वहीं टिहरी टाइटंस को टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए अब अगले मुकाबले पर नजर रखनी होगी।