उत्तराखंड : राज्य में फिर एक बार कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सोमवार देर शाम तक 2 मरीजों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के सोमवार देर शाम तक 30 मरीज मिले है। जिसमें से अकेले 26 मरीज जनपद देहरादून से है वही हरिद्वार,नैनीताल,पौड़ी और चमोली जनपद में एक-एक मरीज कोरोनावायरस पाया गया है
बताया जा रहा है कि दून अस्पताल में एक 54 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु हुई है,जिसे देहरादून के एक निजी अस्पताल से रविवार शाम रेफर किया हुआ था,महिला एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी,तो वही दूसरी मौत ऋषिकेश एम्स में हुई हैं,मरीज फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित बताया जा रहा है,जिसे शनिवार शाम एम्स ले जाया गया था
राज्य में लगातार कोरोनावायरस मरीजों कि संख्या बढ़ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है
वही एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या राज्य के लिए चिंता पैदा कर रही है,क्योंकि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में स्वास्थ्य की असुविधाएं किसी से छुपी नहीं है,आज भी राज्य में कई जगह से मरीज को कई घंटों पैदल चलकर कंधों पर लादकर अस्पताल पहुंचाने की खबरें मिलती रहती है