देहरादून : बीती 23 जनवरी को मसूरी एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून लोट रहे गंगोली हाट के विधायक फकीर राम टम्टा का मोबाइल ट्रेन में चोरी हो गया
घटना की जानकारी जब विधायक को हुई तो अगली सुबह 24 तारिक को विधायक ने अपने नंबर पर फोन मिलाया सामने से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाया और कहा की वह बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है।
वह फोन बापिस करने के एवज में 500 रुपए की मांग कर रहा था। विधायक ने राजी होते हुए कहा की वह उसे 500 रुपए दे देंगे लेकिन वह फोन बापिस कर दे। विधायक कुछ समय बाद दून जीआरपी थाने पहुंचे ओर मामले की जानकारी दी , जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया तो घबराहट के मारे आरोपी ने फोन बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड न्यूज़ : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस हाई कमान से की सिफारिश।
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
जीआरपी देहरादून थाना इंस्पेक्टर टीके राणा ने बताया की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
फिलहाल गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा देहरादून स्थित रेसकोर्स विधायक निवास में रुके हुए है ।