रिश्ते हुए शर्मशार बाप ही बना बेटी के लिए खलनायक
जिया गुरुंग पौड़ी
उत्तराखंड : देहरादून के रायपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया, बड़ी शर्म ओर चौका देने वाली बात है की एक बाप ने ही अपनी बेटी के साथ ये दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड की टीचर के संग रहने हरियाणा से भागकर आई युवती। प्यार का है मामला
बता दे की आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पीड़िता ने अपने पति पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वो अपने बच्चों के साथ देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहती है. उसका पति दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है, जो आजकल छुट्टियों में घर आय हुआ था आरोप है कि 20 नवंबर को सुबह 6 बजे आरोपी ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ धमकाकर जबरदस्ती की. पीड़िता ने जब ये बात अपनी मां को बताई तो आरोपी पिता घर से फरार हो गया. पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि पिता ने उसे किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी है इसके बाद पीड़िता ने थाने में अपने पति के खिलाफ गवाही दी।
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की और कुछ ही घंटों में उसे रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी को सौडा सरोली के पास शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।