हल्द्वानी : उत्तराखंड: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बीते रोज एक दुखद हादसे में 27 वर्षीय युवक अंशु कुमार की मौत हो गई। यह घटना बरेली रोड के मोटाहल्दू क्षेत्र में हुई, जहां मृतक की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग : सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का हुआ निधन, देश में शोक की लहर
पुलिस के अनुसार, अंशु कुमार शुक्रवार की शाम हल्द्वानी से गदरपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। मोटाहल्दू के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सहायता से उसे 108 एंबुलेंस से एसटीएच अस्पताल में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे उत्तराखंड, कैंची धाम के करेंगे दर्शन।
पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की है और उपयुक्त कार्रवाई के लिए तहरीर दर्ज की जा रही है। इसी समय, रुड़की में भी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है, जिसमें राहगीर की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं है।